छाजड़ो

छाजड़ो, यह मीणाओं की संस्कृति का हिस्सा हैं। इसको 'सरकंडे' से बनाया जाता हैं। यह सरकंडा राजस्थान में खेतों की दोड(दीवार) में उपजता(उगता) हैं। इसे पूरी तरह हाथ से बनाया जाता है। छाजड़ो से गेहूँ, बाजरा, चना, सरसों आदि की सफाई के काम आता हैं, इसके द्वारा साफ करने की प्रक्रिया को "फटकना" कहते हैं।

Post a Comment

0 Comments