प्राचीन काल में वर्तमान करौली जिले की नादोती तहसील क्षेत्र (प्राचीन गढ़ मोरा क्षेत्र) में आदिवासी मीणा मुखियाओ का दबदबा और प्राचीन काल से कबीलाई शासन रहा है | रामकेश मीणा और रूपसिंह जागा के अनुसार संवत् 1000(943ई०) में तोड्या मीणा मुखिया का शासन था उसकी राजधानी आम का झार्रा थी शूरवीर पराक्रमी और स्वाभिमानी तोड्या की तत्कालीन शासक से ठन गई | तीन लाग लगाई जिसे तोड्या ने नहीं माना | नाराज हो संवत् 1009 (949ई०) को अमावस्या और दिवाली (फसल पकने के त्यौहार के दिन) के दिन पूर्वजो को तर्पण करते मीणा मुखिया पर आक्रमण कर दिया | तोड्या सहित उनके 9 बेटे बलिदान हो गए | दो बेटे आजल और बिजल वर्तमान हाड़ोती में उषारा मीनाओ की शरण में चले गए |वहां उनके कई गाँव है और ढिगारिया जारवाल कहलाते है | तोड्या के पांचवे पुत्र वीरसिंह ने अदभुत वीरता दिखाई | उनकी स्मृति में कोड़ाघर (गाँव-झूठाहेड़ा तह०बसवा दौसा) बना हुआ है | इसे पूजते है और कुलदेव माना जाता है | वीर सिंह की पत्नी प्यारी गर्भवती थी जो अमावारा-भांवरा(बामनवास)के बारवाल मुखिया की पुत्री थी | प्यारी और देवर जाजन सिंह जीवत बचे | फिर भी हमलावर पीछा करते हुए आ गए | जाड़ वृक्ष में छिपकर जीवन बचाया | इस गोत्र के लोग झाड़ न जलाते है न इसकी बनी खाट पर बैठते है बच्चा होने पर उसे झाड़ पकड़ाते है उसे कुल वृक्ष मानते है झाड़ से बचे इसलिए जाड़वाल(जारवाल) कहलाये | प्यारी बचती बचाती बावन पाड़ी के मेवासी मुखिया छोटना मीणा (जिससे मीमरोट गोत्र चला) के यहाँ शरण ली |यहाँ प्यारी के पुत्र हुआ जिसका नाम हरपाल रखा | प्य्रारी के देवर जाजन सिंह के 12-13 वर्ष का होने पर छोटना पटेल उसका विवाह संवत 1020-25 के आस पास वर्तमान गाँव रेटा (तह०सिकराय दौसा) के मुखिया ब्रह्मपाल लोटन की लडकी भोमली से करा दिया | आम का झार्रा में संकट जान कुलदेव और कुलदेवी को ढोकने जाणे के बजाये | जोबनेर माता के जा जाजन की गठजोड़े की जात और हरपाल के जडूले उतराए | छोटना पटेल ने 500 बीघा जमीन दे जाजन सिंह को बसाया | उस क्षेत्र को आज भी जाजन का खाला कहते है | हरपाल भी शादी लायक हो गया तब छोटना ने अपनी पुत्री खुमानी से विवाह कर वर्तमान ढिगारिया गाँव की जमीन दे वही बसा लिया | काका जाजन के चार और हरपाल के 8 पुत्र(बाला,साला,हरिसिंह,नांगु,सरताज,रुडा,भोड़ा और धाडक) हुए | वंश वृद्धि हुई इस क्षेत्र में कई गाँव इस गोत्र के बस गए इस गोत्र के श्री रामनारायण मीणा पांच बार विधायक एक बार सांसद और राजस्थान सरकार में मंत्री रह चुके |सियाराम जी की आर्ट के साथ पोस्ट पढ़े और इस गोत्र के गाँव और कोई विशेष जानकारी हो तो शेयर करे सौजन्य -पीएन बैफलावत
मैं सचिन कुमार मीणा, मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई की है, वर्तमान में भी मैं अध्ययनरत हूँ। मैं राजस्थान के सेवा गाँव, तहसील वजीरपुर, जिला सवाई माधोपुर का रहने वाला हूँ। लेकिन बचपन से ही दिल्ली में रह रहा हूँ।
*अगर आपको मेरी किसी पोस्ट पर किसी तरह की आपत्ति हैं तो मुझे नई:संकोच बताए। मेरा संपर्क सूत्र - sachinkmeenadu@gmail.com ,. 9999666757.
0 Comments
Please do noot enter any spam link in the comment box.
Emoji